गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह। कला संगम के तत्वावधान में स्व. नंदकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन 13 का आयोजन 13-14 सितंबर को अधिवक्ता संघ भवन में किया जाएगा। इसके लिए ऑडिशन 7 सितंबर को सुबह 11 बजे से अधिवक्ता संघ भवन में होगा। जानकारी देते हुए कला संगम के सचिव सतीश कुन्दन ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण फार्म साहा गिफ्ट कॉर्नर मेन रोड तथा सचिव कला संगम के पास उपलब्ध है। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में जूनियर ग्रूप में 6-15 तथा सीनियर ग्रूप में 16 से ऊपर वाले को रखा गया है। पंजीकरण की अंतिम तारीख 5 सितंबर को है। प्रतियोगिता में प्रथम राउंड में स्वयं च्वाइस गीत एक मुखड़ा एक अंतरा गाना है। 20 नंबर हर हाल में पास करना है। दूसरे दिन दो गीत एक स्वयं च्वाइस तथा सेमी क्लासिकल या...