पलामू, मई 22 -- मेदिनीनगर। झामुमो नेता स्व. दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि मनाई गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी व जुझारू नेता दुर्गा सोरेन वंचितों के बुलंद आवाज थे। शहर के जेलहाता स्थित जगत कुटीर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को कार्यक्रम कर स्व. दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पलामू जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष सन्नू सिद्दीकी, पार्टी नेता राकेश सिन्हा, नवीन सिन्हा, शाहबाज आलम, बबलू सिंह, राजिया नियाजिया, अरविंद चौधरी, बबलू चौधरी, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ पांडेय, सुमित सोनी व अरुण चौधरी आदि मौके पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...