सिमडेगा, नवम्बर 4 -- केरसई, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश आदिवासी गोंड महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व दिलीप प्रधान की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केरसई प्रखंड के बागडेगा पंचायत के सीकरीबेवरा गांव में सात दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मौके पर श्रद्धांजलि स्मृति समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री विमला प्रधान और संरक्षक रामनाथ मांझी के नेतृत्व में किया गया। उद्घाटन मुकाबले में कर्राझरिया की टीम ने ठेसुटोली को 1-0 से पराजित किया। बालक एवं बालिका वर्ग के बीच रोमांचक मुकाबले से खेल की भावना को बढ़ावा मिला। आयोजन समिति और उपस्थित लोगों ने स्व. दिलीप प्रधान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि स्व. दिलीप प्रधान न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि एक स...