रांची, अगस्त 14 -- खूंटी, संवाददाता। स्व. टी. मुचिराय मुंडा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को खूंटी में किया गया। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य चंद्र किशोर भगत, सांसद प्रतिनिधि पीटर मुंडू, विल्सन तोपनो और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा मौजूद रहे। पहले मैच में जोटो ब्रदर ने एस.टी. क्लब हुटार को 2 गोल से हराया। दूसरे मैच में विकास ब्रदर ने बहु बाजार रांची को एक गोल से मात दी। तीसरे मैच में डिफेंडर ने दीपक ब्रदर पर एक गोल से जीत दर्ज की। चौथे मैच में अलेक्स ब्रदर ने एन.सी. स्पोर्टिंग को 2 गोल से हराया। आयोजकों के अनुसार बालिका एवं बालक वर्ग का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। इस अवसर पर खूंटी जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पीटर कोनगा...