पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, शनिवार को रेहला निवासी दिवंगत भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे के आवास पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। सांसद ने स्व. चौबे के छोटे पुत्र सह पूर्व प्रमुख सुनील चौबे से घटना क्रम की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि टिकैत चौबे के आकस्मिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। भाजपा के स्थापना काल से ही वे संगठन से जुड़े हु थे। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में भी काफी सक्रिय रहे थे। राजनीति में उनकी छवि कड़क व ईमानदार नेता के रूप में थी। वह शुरुआती दौर से ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता जीवन पर्यंत बने रहे। पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन किया था। सांसद ने...