आजमगढ़, जनवरी 1 -- आजमगढ़। कलक्ट्रेट कचहरी स्थित राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं पूर्वांचल जन मोर्चा,अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा और अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के तत्वावधान में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैल सिंह का परिनिर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्वों और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महासभा एवं मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोजपा शिव मोहन शिल्पकार, रामसागर चौहान, चंद्रमी गौतम, पुष्पा देवी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...