देहरादून, अगस्त 27 -- प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तरांचल प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ पत्रकार स्व. जगमोहन सेठी को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। बुधवार को जगमोहन सेठी के परिजनों एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जगमोहन सेठी स्मृति संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सेठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि स्व. सेठी अपनी सशक्त और बेबाक लेखनी के धनी थे। राज्य सूचना आयुक्त व क्लब के पूर्व अध्यक्ष योगेश भट्ट ने कहा कि उनकी लेखनी इतनी धारदार थी कि जनता और पत्रकार अखबार का इंतजार करते थे। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी ने कहा कि स्व. सेठी जब भी प्रेसव...