सीवान, जनवरी 11 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। राजपुर खेल मैदान में शनिवार को बालिदानी शहीद स्वर्गीय जगदेव बाबू की जयंती (8 फरवरी 2026) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जगदेव ट्रस्ट के नेतृत्व में सुजीत कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जयंती समारोह को भव्य, ऐतिहासिक और जनसहभागिता के साथ मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जयंती के अवसर पर प्रखंड के मुरारपट्टी गांव स्थित बलिदानी रमाशंकर पटेल की प्रतिमा स्थल से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की जाएगी। वहां से एक भव्य झांकी निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक संगोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा के आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया गया। जगदेव ट्रस्ट के सदस्य विनय कुशवाहा ने जान...