दरभंगा, जुलाई 18 -- लहेरियासराय। नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार के महापौर अंजुम आरा की अध्यक्षता में नगर निगम स्थित सभागार में हुई। इसमें स्व. जगदीश साह के नाम पर बेंता चौक का नामकरण करने पर विचार किया गया। इसके अलावा बैठक में कुल 14 एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से गत आठ मई को हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गई। उप महापौर द्वारा दिये विचारणीय विषय सीआरपी का मानदेय बढ़ाने की स्वीकृति पर विचार और दरभंगा नगर निगम के अन्तर्गत स्थित गंदी बस्ती में नये भवन के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग, दरभंगा को पत्र भेजने की स्वीकृति पर विचार किया गया। साथ ही नगर निगम के अन्तर्गत कार्यालय परिसर में कैन्टीन की व्यवस्था करने की स्वीकृति पर विचार हुआ। दरभंगा नगर निगम के स्थायी एवं सेवानिवृत्त कर्मियों...