बोकारो, अक्टूबर 8 -- बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक यूनियन कार्यालय में मंगलवार को एटक के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद स्व. गया सिंह की 8 वीं पुण्यतिथि पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सभा में यूनियन सदस्यों ने स्व. गया सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संकल्प सभा में यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा ना केवल बोकारो के बल्कि स्टील उद्योग एनटीपीसी भेल, एनएमडीसी ओएनजीसी के मजदूरों और मजदूर आंदोलन को उनके नहीं रहने की वजह से काफी क्षति हो रही है। आधे अधूरे वेज रिवीजन, 39 माह का इस्पात मजदूरों का बकाया एरियर, एक तरफा ग्रेच्युटी में सीलिंग, बोनस ठेका मजदूरों की लड़ाई में गया सिंह का नहीं होना मजदूर आंदोलन के लिए कठिन समय है। इस्पात मजदूरों का 39 माह का एरियर ग्रेच्युटी बोनस के लाले पड़े ह...