काशीपुर, अप्रैल 23 -- काशीपुर। वन विकास निगम के अध्यक्ष रहे स्व. कैलाश चंद्र गहतोड़ी की प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत अन्य लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार के लोगों से मिलकर ढांढस बंधाया। बुधवार को वन विकास निगम के अध्यक्ष रहे स्व. कैलाश चंद्र गहतोड़ी की प्रथम पुण्यतिथि पर कुंडेश्वरी रोड स्थित साईं मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले मंदिर में दर्शन किए। उसके बाद उन्होंने स्व. गहतोड़ी को श्रद्धा स्वरूप पुष्प चढ़कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्व. गहतोड़ी जी की माता नारायणी देवी, पत्नी शैलजा गहतोड़ी, पुत्र शशांक शशांक गहतोड़ी, पुत्रवधू आस्था गहतोड़ी, तनिष्क गहतोड़ी...