मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। श्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री रामकुमार तायल की धर्मपत्नी स्व. अनिता तायल की पंचम पुण्यतिथि पर नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन वरदान नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। शिविर में कुल 190 मरीजों की नेत्र-जांच की गई, जिनमें से 23 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए। चयनित सभी रोगियों का ऑपरेशन संस्थान द्वारा पूर्णत: नि:शुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष शिवचरण दास गर्ग, सचिव पवन कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष भानुप्रताप अग्रवाल सहित योगेंद्र जैन, अशोक अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अक्षत जैन, अंकित गर्ग, अमित गर्ग, शिशुकांत गर्ग, राजेश मित्तल, सतीश गोयल, कमल गोयल, निशा, पूजा, सन्नी, परवेज आदि मौ...