पूर्णिया, नवम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, नवरतन हाता पूर्णिया में रविवार को संघ के अध्यक्ष डॉ. अमरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जे.एल.एन. उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबबाग के संस्थापक प्रधानाध्यापक स्वर्गीय अनादि प्रसाद सिंह निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। सभा के दौरान संघ के सचिव डॉ. राम शरण मेहता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. सिंह एक कर्मनिष्ठ, समयनिष्ठ और अनुशासनप्रिय प्रधानाध्यापक थे। उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर भवेश कुमार चौधरी, सुशील कुमार, जय प्रकाश साह, ओम प्रकाश पंडित, दयान...