सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- सुलतानपुर,संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता व रायबरेली के सांसद राहुल गांधी की मुलाकात के बाद सुर्खियों में आए जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के ढेसरुआ गांव निवासी रामचेत मोची का बीते मंगलवार को कैंसर व टीवी की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। स्व.रामचेत मोची के आकस्मिक निधन की सूचना कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक पहुंची तो उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं को सख्त निर्देश देते हुए उनके अंतिम संस्कार व तेरहवीं संस्कार के कार्यक्रम के लिए हर संभव मदद का निर्देश दिया। राहुल गांधी के निर्देश पर अमेठी व सुलतानपुर के कांग्रेसी ने बखूबी इमानदारी से निर्वाहन करने में जुटे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कूरेभार के ढेसरु...