छपरा, मार्च 9 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के कबीरपार चौक पर स्व. बद्री प्रसाद गोंड की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रसाद सहित अध्यक्ष विजय कुमार साह, सचिव शंकर भगवान साह, हरिहर साह, बाल कुंवर साह, वीर प्रकाश साह, अखिलेश कुमार, बिनोद कुमार गोंड, जय प्रकाश साह ,उमेश साह, योगेन्द्र शर्मा आदि के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण व स्मारक स्थल का उद्घाटन किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व.साह जमीन से जुड़कर आजीवन दलितों, शोषितों व वंचितों की सेवा की और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के सहयोग गोंड समुदाय के लिए कड़ा संघर्ष करके उनके हक के मुताबिक संसद से आरक्षण दिलवाया। स्व. साह ने क्षेत्र व समाज के सभी वर्गों की एकजुटता में अहम भूमिका निभाई है। पारंपरिक गोंडी नृत्य का लोगों ने भरपूर आन...