गुमला, मई 20 -- गुमला प्रतिनिधि । शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में स्व.अशोक वर्मा की स्मृति में आयोजित नाइट क्रिकेट कार्निवल 2025 का रंगारंग आगाज रविवार की रात हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए।उद्घाटन मैच थंडरबर्ड और टीसीसी जूनियर के बीच खेला गया। थंडरबर्ड ने निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट पर 79 रन बनाए। कुंदन ने 30 और सुनील ने 20 रन का योगदान दिया। जवाब में टीसीसी जूनियर की टीम 32 रन पर सिमट गई। दूसरा मुकाबला ड्रीम वॉरियर्स और सदर-11 के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम वॉरियर्स ने आठ ओवर में दो विकेट पर 120 रन बनाए। संजीव ने 68 और रौनक ने 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में सदर-11 की टीम मात्र 28 रन पर ढेर हो गई। तीसरे मुकाबले में ड्रीम ...