सिमडेगा, दिसम्बर 31 -- पाकरडांड, प्रतिनिधि। प्रखंड के सिकरियाडांड़ पंचायत के बागडांड ग्राम में स्व महेश्वर राम बेसरा की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने गोंड समाज के बंधुओं के साथ पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय बेसरा के योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महेश्वर राम बेसरा समाज के लिए प्रेरणास्रोत थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा और समाज सेवा को समर्पित कर दिया। उन्होंने गोंड समाज में शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए तथा दो बार दक्षिण छोटानागपुर गोंड महासभा के अध्यक्ष के रूप में समाज को दिशा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया। मौके पर मोहन प्रधान, मेघु मांझी, छूनू मांझी, फुलचंद प्र...