बोकारो, जुलाई 17 -- स्व बोड़ो मांझी की पत्नी सुरजमुनी देवी का निधन बेरमो, प्रतिनिधि। साल 1962 में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ महाजनी प्रथा के खिलाफ उलगुलान में शामिल पेटरवार प्रखंड के पिछरी दक्षिणी पंचायत के करनडीह निवासी स्व बोड़ो मांझी की धर्मपत्नी सुरजमुनी देवी का करीब सौ साल की आयु में बुधवार को आवास में निधन हो गया। वे अपने पीछे पांच पुत्र पुत्र गोपीनाथ मांझी, बाबूनाथ मांझी, कालीचरण मांझी, बाजुन प्रसाद मांझी व संतोष मांझी तथा एकमात्र पुत्री पैरो देवी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई। यह भी मालूम हो कि तेनु-बोकारो नहर किनारे करनडीह में स्व बोड़ो मांझी के नाम से चौक व उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष प्रतिवर्ष 8 नवंबर को पुण्यतिथि मनायी जाती है। वहीं मृतका के पौत्र और अपने पंचायत के झामुमो अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी अनिल कुमार मुर्मू व इनके साथी...