लातेहार, मई 6 -- लातेहार, संवाददाता। स्व बृंद कुमार एक मिलनसार, जानकार एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी अधिवक्ता थे। उनके कार्य शैली और विद्वता अनुकरणीय है। उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने बेंच के द्वारा आयोजित शोक सभा के दौरान कहा । निवर्तमान अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने दिवंगत अधिवक्ता के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कहा कि उन्होंने 54 वर्षों तक जिलावासियों को न्यायिक सेवा प्रदान किया। शोक सभा के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, द्वितीय संजय कुमार द्विवेदी, तृतीय एस डी मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत आनंद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी जीव, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव क...