प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली ने कहा कि स्व परिवर्तन ही यातायात को सुगम बनाने का सर्वसुलभ उपाय है। उन्होंने समाज में आत्मजागरण और विवेक परिष्कार की अपील की। विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट अनूप शुक्ला ने सरकार की यातायात संबंधी सक्रियता और नीतिगत संकल्पों की व्याख्या की। मुख्य वक्ता यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने यातायात के दस मूल सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताया। अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी (नगर) सत्यम मिश्र ने विद्यार्थियों और जनमानस से यातायात व्यवस्था को सुगम और अनुशासित बनाने की अपील की। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश...