चम्पावत, जुलाई 22 -- स्व निधि योजना से जोड़ने को अभियान चलेगा। इसके तहत स्व निधि योजना के लाभार्थियों और उनके परिजनों को केंद्र सरकार की आठ योजनाओं से जोड़ा जाएगा। सोमवार को डीएम के निर्देश पर पालिका में समंवय बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और श्रम विभाग के अधिकारियों ने विचार विमर्श किया। निर्णय लिया कि पीएम स्व-निधि योजना के सभी पात्र लाभार्थियों और उनके परिजनों को वन नेशन वन राशन कार्ड, जनधन, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, मातृत्व वंदना, जननी सुरक्षा, श्रम योगी मानधन योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हर लाभार्थी की पात्रता का मूल्यांकन किया जाएगा। लाभार्थियों का डाटा सत्यापित कर योजनाओं का प्रचार लाभांवित किया जाएगा। बैठक में ईओ भरत त्रिपाठी, सिटी मैनेजर महेश चौहान, एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे आदि मौजू ...