अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- चौखुटिया। प्रखर समाजवादी और पूर्व विधायक स्व विपिन त्रिपाठी की 21 वीं पुण्यतिथि 30 अगस्त को द्वाराहाट व चौखुटिया में मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने विकासखंड के बसभीड़ा, मासी, भगोती, पांडुवाखाल, चांदीखेत आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर राज्य समर्थक संगठनों के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि चौखुटिया में श्रद्धांजलि और द्वाराहाट में विचार गोष्ठी का कार्यक्रम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...