मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की स्वैप मशीन से टैक्स वसूली की योजना मंगलवार को पहले दिन ही बेपटरी हो गई। इसको लेकर निगम के अधिकारियों ने तहसीलदारों और टैक्स वसूली में शामिल कर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया था। इसके बाद नयी व्यवस्था के तहत टैक्स वसूली का काम शुरू किया गया। लेकिन, मशीनों में तकनीकी खराबी आने के कारण एक भी करदाता से वसूली नहीं हो पाई। इस संबंध में प्रॉपर्टी टैक्स वसूली विभाग के प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार से स्वैप मशीन से टैक्स वसूला जाना था। इसके लिए सभी तहसीलदारों को प्रशिक्षण देने के बाद मशीन उपलब्ध करा दी गई थी। लेकिन, नेटवर्क के अलावा अन्य तकनीकी परेशानी के कारण टैक्स वसूलने में परेशानी हुई। इसके बाद योजना को कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई है। अब मशीनों का पूरी तरह से प...