पीलीभीत, जनवरी 30 -- जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की ओर से ब्लॉक सभागार में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में पांच लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह और ब्लड बैंक प्रभारी डा. परिचय बाजपेई ने किया। डॉक्टर परिचय बाजपेई ने बताया थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रतिमाह दो से तीन यूनिट ब्लड की जरूरत होती है। जिसकी पूर्ति स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रक्तदान और नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता की ओर से किए जाने वाले रक्तदान से होती हैं। जिन्हें ब्लड बैंक की ओर से निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। कैंप 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए। 10 लोगों के ब्लड ग्रुप और एचबी की जांच की गयी । ब्लड कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन वैन की टीम मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर परिचय बाजपेई ,काउंसलर अमरीन फातिमा, प्रोफेसर मनोज कुमार, लैब टेक्नीशियन आशा, जाकिर हुसैन ...