आरा, जून 21 -- -एसबीआई के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में शिविर का आयोजन -एसबीआई के अधिकारियों और कर्मियों ने शिविर किया रक्तदान आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के हरिजी के हाता स्थित एसबीआई के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में शनिवार को विश्व रक्तदाता सम्मान समारोह और आगामी एक जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस को ले क्षेत्रीय प्रबंधक वर्षा कुटियार के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान का शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 72 रक्तदाताओं में रक्तदान किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक मृत्युंजय कुमार पांडेय व एचआर हेड भार्गवी झा के साथ-साथ जिले के विभिन्न भारतीय स्टेट बैंक की शाखों से आए अधिकारियों व कर्मचारियों रक्तदान किया। मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई के पूर्व वाइस चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह,डॉ बीपी सिंह ड...