लोहरदगा, नवम्बर 19 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।लोहरदगा के सनराइज अस्पताल में जिला ब्लड बैंक के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। डॉ सुशील सिंह, डा स्नेहलता और अस्पताल के डायरेक्टर विकास कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित कैंप में 40 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर विकास कुमार ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे न केवल हम दूसरों की जिंदगी बचाते हैं बल्कि अपनी भी सेहत बेहतर करते हैं। रक्तदान के कई फायदे हैं। इसको लेकर जन जागरूकता लाने की जरूरत है। डॉक्टरों ने रक्तदान के दौरान जरूरी सावधानी और नियमों का पालन करने की जानकारी भी दी। कहा कि गंभीर बीमारी या दुर्घटना में घायलों में 30 प्रतिशत की भारत में रक्त की कमी और समय से रक्त न मिलने से मौत हो जाती है। स्वैच्छिक ...