अमरोहा, नवम्बर 15 -- पुलिस कर्मियों में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को डिडौली के आरटीसी सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीओ लाईन अभिषेक कुमार यादव ने शिविर का शुभरंभ कर रक्तदान किया। इसमें मरीजों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमार, हादसे के पीड़ितों समेत जरूरतमंदों के लिए पुलिस कर्मियों, अधिकारियों व रिक्रूटों ने 60 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान डॉ.वसीम व डॉ.विवेक आनंद ने रक्तदान करने के लाभ बताए। पुलिस उपाधीक्षक लाइन व नोडल अधिकारी आरटीसी ने कहा कि रक्तदान महादान है, और जरूरतमंदों की सेवा ही पुलिसिंग की भावना है। इस दौरान कनिका सागर, प्रीति चहल, मोहित कुमार, संजीव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...