कौशाम्बी, जून 23 -- हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन करारी कौशाम्बी द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ एसडीएम मंझनपुर एसपी वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान शिविर में कुल 26 रक्तदाताओ ने पंजीयन कराया एवं 24 लोग रक्तदान कर महादानी बने। रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए एसडीएम मंझनपुर ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट ब्लड किसी की जिंदगी बचा सकता है तो किसी परिवार को तबाह होने से रोक सकता है। ऐसे में सभी को रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले 24 रक्तदाताओं को प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से लोगो की जान बचायी जा सकती है। रक्तदान में सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को प्रतिभाग करना ...