देवघर, सितम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि एम्स देवघर प्रांगण में बुधवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) देवघर और रक्त केंद्र सदर अस्पताल देवघर के सहयोग से भारत सरकार का स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय एवं उप निदेशक (प्रशासन) लेफ्टिनेंट कर्नल अभिक दास के संदेश और अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। मौके पर अधिष्ठाता (शैक्षिक) डॉ. हरमिंदर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य रंजन पात्र, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉ. जाह्नबी, आईआरसीएस देवघर के उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, आईआरसीएस देवघर के कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल और कार्यक्रम स्थल पर अन्य अतिथक मौजूद थे। इस दौरान एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक एवं उप निदेशक (प्र...