सीतामढ़ी, मार्च 1 -- बाजपट्टी। रक्तदाता समूह बाजपट्टी की ओर से शुक्रवार को आयोजित संध्याकालीन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 16 रक्तदानियों ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में परशुराम सेना के अध्यक्ष देवा झा, संजय कुमार गुप्ता, रक्तदाता समूह, बाजपट्टी के संयोजक अभिषेक कुमार, ऋषि राज, अशोक कुमार, विजय कुमार, निरंजन ठाकुर, ऋषिकांत कुमार, शशिभूषण जायसवाल, इंदल कुमार साह, नितेश कुमार, पिंटू कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार, रंजीत कुमार एवं किशन कुमार शामिल थे। रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे रक्तदाता समूह पुपरी के संयोजक एवं रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने मौके पर कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता जो औरों को जीवनदान देता है। प्रत्येक स्वस्थ पुरूष को 90 दिनों और महिला को 120 दिनों पर नियमित रूप से ...