कोडरमा, जून 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा रांची के नामकुम में स्थापित एनआईएम व स्वास्थ्य निदेशक परिसर में 17 जून को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह कार्यशाला के लिए कोडरमा से केएसएच यूथ फाउंडेशन के निदेशक सह संस्थापक विशाल सिंह का नाम पर सरकार द्वारा मुहर लगाई गई है। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशाल सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से वैसे समाजसेवी शामिल होंगे जो रक्तदान के प्रति निस्वार्थ भाव से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं व समय समय पर रक्तदान शिविर का लिए अलग अलग संस्थानों को मार्गदर्शन व जागरूक करते रहते हैं। उक्त कार्यशाला के लिए कोडरमा जिले के विशाल सिंह जो कि स्वयं भी एक वालंटियर रक्तदाता हैं, जो अब तक कुल 28 बार रक्त...