धनबाद, जून 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को सेंट्रल हॉस्पिटल, बीसीसीएल में बीसीसीएल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर निदेशक (एचआर) मुरलीकृष्ण रमैया, सीआईएसएफ कमांडेंट आशुतोष चौधरी और सीएमओ डॉ वंदना ठाकुर ने रक्तदान शिविर का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। सीआईएसएफ बीसीसीएल इकाई के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में सीआईएसएफ के 25 से अधिक अधिकारियों एवं जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर उत्कृष्ट सेवा भावना और मानवता का परिचय दिया। मुख्य आरक्षी गौरव कुमार पांडेय ने सर्वप्रथम रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान निः...