गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग जिले में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना चाहता है। इसको लेकर सीएमओ डॉ. राजेश झा की पहल पर गुरुवार को चर्चा हुई। इस मुद्दे पर पहली बार सरकारी विभागों के साथ स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि भी एक मंच पर बैठे। यह बैठक सीएमओ कार्यालय के प्रेरणाश्री सभागार में हुई। एक साझा रणनीति पर चर्चा के बाद तय हुआ कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को सतत समृद्ध बनाए रखना है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रशांत अस्थाना इस पहल में अस्पताल की तरफ से कोआर्डिनेट करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में खासतौर से शिक्षा विभाग से आग्रह किया गया कि स्कूल-कॉलेज में एक कैलेंडर के हिसाब से ब्लड डोनेशन कैंप लगवाने में मदद करें। जिला अस्पताल का ...