बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया, संवाददाता। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अलावा एनसीसी 90 और 93 बटालियन के कैडेटों ने 45 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन तथा सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार यादव ने फीता काटकर किया। सीएमओ ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे-आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। रक्तदान करने वालों में शैलेंद्र पांडेय, रवि शंकर तिवारी, संजय सिंह, कन्हैया उपाध्याय, राम निशान सिंह, मनोज सिंह, गौरव शर्मा, आरती, आंचल सिंह, अमन, विवेक, शांता कुमार, आदित्य कुमार यति आदि थे। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रितेश सोनी, डॉ दीपक गुप्त, डॉ संतोष चौधरी, डॉ अफजल अंसारी, सूबेदार मेजर रामराज सिंह 90 बटालि...