भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर रेंज के तीनों जिलों में जिला अवधि पूर्ण करने वाले काफी संख्या में सिपाहियों का स्वैच्छिक मनोनयन के आधार पर तबादला किया गया है। सिपाहियों के तबादले को लेकर आईजी विवेक कुमार ने आदेश जारी किया है। बांका से 73 और 15 सिपाहियों का स्वैच्छिक मनोनयन भेजा गया था। उसी आधार पर भागलपुर और बांका जिलों के बीच 88 सिपाहियों का एक दूसरे जिले में तबादला किया गया। इसके अलावा नवगछिया से चार सिपाहियों का मनोनयन मिलने के बाद उसी आधार पर भागलपुर और नवगछिया जिलों में चार-चार सिपाहियों का एक दूसरे जिले में तबादला किया गया। गौरतलब है कि स्थानांतरण समिति की बैठक में तबादले के बाद जो सिपाही बच गए थे उनका तबादला स्वैच्छिक मनोनयन के आधार पर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...