बलरामपुर, फरवरी 16 -- विडंबना 90 प्रतिशत से अधिक छात्रों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी की धनराशि भेजने का दावा कर रहा विभाग बीत गया शैक्षिक सत्र, बिना स्वेटर व ड्रेस के घरेलू कपड़े में पूरे साल पढ़ाई करते रहे अधिकतर छात्र बलरामपुर। अविनाश पाण्डेय ठंड का महीना बीतने को है लेकिन सरकारी स्कूलों के छात्रों को विभाग से बजट निर्गत होने के बावजूद स्वेटर आदि नसीब नहीं हो सका। डीबीटी के माध्यम से भले ही बेसिक शिक्षा विभाग 90 प्रतिशत से अधिक छात्रों के अभिभावकों के खाते में ड्रेस जूता, मोजा, स्वेटर व बैग आदि का बजट निर्गत करने का दावा कर रहा है। लेकिन सत्र बीतने को है अधिकांश छात्र-छात्राएं बिना गणवेश के आज भी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग अभिभावकों को जागरूक करने के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर चुका है फिर भी अभिभावक जागरूक नहीं हु...