हाजीपुर, नवम्बर 17 -- गोरौल,संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के रुसूलपुर कोरीगांव पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रुसूलपुर कोरीगांव अपने बदलाव को लेकर क्षेत्र में चर्चा में है। जब से इस विद्यालय में प्रधान शिक्षक के रूप में पूर्व बीआरपी धर्मेंद्र कुमार की पदस्थापना हुई है तब से यह विद्यालय बच्चों अभिभावकों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों के लिए गतिविधि का केंद्र बन गया है। इसी क्रम में ग्राम आदमपुर निवासी समाजसेवी डॉ प्रशांत सौरभ ने विद्यालय के सभी बच्चों को एक ही रंग का स्वेटर और टोपी उपहार में दिया। टोपी और स्वेटर पहनकर बच्चे काफी प्रसन्न दिख रहे थे। सभी बच्चों ने डॉक्टर प्रशांत सौरभ को धन्यवाद दिया। मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी के सकारात्मक सहयोग से यह विद्...