नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- हल्की ठंड महसूस होते ही शरीर को गर्म रखने और ठंड से बचाने के लिए लोग सबसे पहले स्वेटर की खरीदारी करना शुरू करते हैं। लेकिन आपका मूड और पैसा उस समय खराब हो जाते हैं, जब महंगे खरीदे हुए स्वेटर भी कुछ दिन बाद ही खराब होने लगते हैं। ऐसे में पैसा और मूड दोनों को अच्छा बनाए रखने के लिए जान लेते हैं 5 ऐसे टिप्स, जो स्वेटर खरीदने से पहले हर किसी को खासतौर पर ध्यान रखने चाहिए। आइए जानते हैं गर्म कपड़ों की खरीदारी करते समय किन बातों का रखें ध्यान।गर्म कपड़े खरीदते समय ध्यान रखें ये बातेंगर्म कपड़ों का चेक करें फेब्रिक ठंड से बचाव के लिए ऊन को सबसे अच्छा फेब्रिक माना जाता है। ऊन शरीर में अच्छी गर्माहट बनाए रखता है। मेरिनो वूल या कश्मीरी ऊन सबसे बेहतर, नरम और गर्म मानी जाती है। अगर आपका बजट कम है तो ऐक्रिलिक या मिक्स्ड वूल के ...