उरई, नवम्बर 16 -- उरई। सर्दी के दस्तक देने के बाद अभी भी सरकारी परिषदीय स्कूलों के 16 हजार बच्चे ठिठुरते हुए सुबह-सुबह सर्दी में स्कूल पहुंच रहे हैं। यूनिफार्म का पैसा न मिलने से डीबीटी का पैसा अभिभावकों के खातों में न आने से बच्चों को सर्दी में परेशानी उठानी पड़ रही है। पहले सरकारी परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म सिलवाकर और सर्दी से बचने को स्वेटर का वितरण किया जाता था। इसके अलावा स्कूल बैग, जूते-मोजा बच्चों को वितरित किए जाते थे। लेकिन अब काफी समय से यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूते-मोजे न देकर अब इसका पैसा शासन से सीधे अभिभावकों के खातों में भेजा जाता है। लेकिन बहुत से बच्चों के अभिभावकों के आधार लिंक न होने या सीडेड खाता न होने से डीबीटी की धनराशि से अभी भी वह वंचित हैं। जिले में कक्षा एक से आठवीं के 1489 स्कूल संचालित हैं, इ...