चतरा, दिसम्बर 6 -- इटखोरी प्रतिनिधि ठंड को देखते हुए इटखोरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना सिंह ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने केंद्रों के लिए आवंटित स्वेटर बाल विकास परियोजना कार्यालय से उठा लें, ताकि उन्हें जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच वितरित किया जा सके। मालूम हो कि प्रखंड में बाल विकास परियोजना विभाग कि ओर से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया जा रहा है। यह स्वेटर बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। सभी बच्चों को दो दो सेट स्वेटर का वितरण करना है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...