फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- फिरोजाबाद। उप्र पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बुधवार को पुलिस अस्पताल की ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें वक्ताओं ने रक्तदान करने के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद 60 रिक्रूट आरक्षियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एसपी सिटी ने सभी को प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का एक महादान है, जो दुर्घटना पीड़ितों, सर्जरी के मरीजों और विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए आवश्य है। इससे किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है, बल्कि समय-समय पर रक्तदान करना मनुष्य के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि इससे आयरन का स्तर संतुलित रहता है औह ह्दय रोग का खतरा कम रहता है। शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का उत्पादन होता है। जिससे मेटाबॉलिज्म सुधर...