भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर रेलवे गुमटी संख्या 1 और 2 से अतिक्रमण हटाने की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गई। अतिक्रमणकारियों ने बुधवार तक अतिक्रमण हटाने को लेकर समय लिया था। जानकारी के अनुसार अभी तक अतिक्रमण स्वेच्छा से नहीं हटाया गया है। अतिक्रमणकारियों की दलील है कि बरसात के समय में कहां जाएं। बरसात तक का समय दिया जाए। हालांकि दो बार रेलवे के इंजीनियर और आरपीएफ की टीम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया था, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली थी। स्थानीय महिलाओं और बच्चों के विरोध के कारण टीम को पीछे हटना पड़ा था। पीडब्ल्यूआई के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार ने बताया कि भीखनपुर रेलवे गुमटी के समीप रेल की लाइन बिछाई जानी है। इस वजह से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारि...