बेगुसराय, नवम्बर 22 -- बीहट, निज संवाददाता। 23 नवंबर तक स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने पर 24 नवंबर को बीहट चांदनी चौक, बीहट बाजार सब्जी मंडी को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान शुरू किया जायेगा। बीहट नगर परिषद के द्वारा उक्त आशय का नोटिस बीहट चांदनी चौक से लेकर आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाया गया है। प्रचार गाड़ी के जरिये भी फुटकर दुकानदारों से सार्वजनिक सड़क व स्थलों को अतिक्रमणमुक्त करने की अपील की जा रही है। बीहट नगर परिषद के द्वारा चश्पा किए गए आम नोटिस के अनुसार अतिक्रमण हटाने के क्रम में होने वाली क्षति की जिम्मेदारी स्वयं दुकानदारों की होगी। इतना ही नहीं अस्थायी अतिक्रमण पाये जाने पर पांच हजार तथा स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में बीस हजार रूपया जुर्माना भी वसूल किया जायेगा। बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि स...