बुलंदशहर, मई 22 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव टेना के निकट स्वीमिंग पूल जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सभासद हरीश कुमार माहौर ने बताया कि उनकी कालोनी कालिंदी कुंज में रहने वाला 28 वर्षीय प्रदीप पुत्र कालिया टेना स्थित स्वीमिंग पूल जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उधर, बताया जा रहा है कि वह स्वीमिंग पुल में डूब गया था। जिसके बाद उसका दोस्त उसे ई-रिक्शा से सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की शादी हो चुकी है। उसकी एक बेटी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोट- मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभार...