कन्नौज, मई 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव के दोस्त के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद बच्चे ने घटना की सूचना संचालक को दी। संचालक ने बच्चे को निकालकर सीपीआर दी लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। मौत से घबराया संचालक मौके से फरार हो गया। डरे सहमे बच्चे ने करीब एक घंटे बाद परिजनों को जानकारी दी। सौरिख देहात इस्लाम नगर निवासी इशान (10) पुत्र इस्तखार मोहल्ले के ही फैसल पुत्र शानू के साथ शाम 6 बजे के करीब आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के पास एक स्कूल में चलाए जा रहे। स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। 6 फुट गहरे स्वीमिंग पूल में दोनों बच्चे सीढ़ियों के सहारे नहाने उतरे। इसी दौरान इशान गहराई में चला गया, जबकि फैसल सीढ़ियों पर खड़ा रहा। इसी दौरान इशान डूबने लगा फैसल ने भागकर घटना की जानकारी मौके पर मौ...