बागपत, जून 21 -- जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में चर्म रोग के मरीजों की संख्या में चौंकाने वाली वृद्धि देखने को मिल रही है, जिसका सीधा संबंध स्वीमिंग पूलों से है। प्रति-दिन जिला अस्पताल की चर्म रोग ओपीडी में आने वाले 130 से अधिक मरीजों में से 35 से ज्यादा ऐसे हैं, जो स्वीमिंग पूल में नहाने के बाद त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार अधिकतर स्वीमिंग पूलों में पानी की उचित सफाई और समय पर निकासी न होने के कारण यह दूषित हो रहा है। रसायनों का सही मात्रा में उपयोग न करना या उनका अत्यधिक उपयोग भी त्वचा रोगों का कारण बन रहा है। लोगों को खुजली, दाने, फंगल इन्फेक्शन और अन्य गंभीर त्वचा संबंधी बीमारियां हो रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि बागपत जनपद में बड़ी संख्या में स्वीमिंग पूल बिना किसी वैध लाइसेंस के धड़ल्ले से च...