पीलीभीत, जून 10 -- गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिकाधिक प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। योग दिवस के आयोजन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को नोडल अधिकारी नामित किया गया। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था एवं शिक्षा विभाग को स्कूलों में और आयोजन स्थल पर छात्रों को अधिकाधिक योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में स्वयंसेवी सँस्थाओं ने अपनी सुझाव दिए। इस मौके पर एडीएम ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, बीएसए अमित कुमार सिंह, डीआईओएस समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...