बागेश्वर, जून 9 -- सुमित्रानंदन पंत डिग्री कॉलेज में स्वीप टीम ने पौधरोपण किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिव प्रकाश राय ने कहा कि आज प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कभी बादल फट रहा है, तो कभी सूखा पड़ जा रहा है। यह सब जलवायु में परिवर्तन के चलते हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब अधिक मात्रा में पौधे लगेंगे और पेड़ बनने तक उनकी सुरक्षा होगी, तो प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप भी कम हो जाएगा। इस दौरान स्वीप के ब्लाक प्रभारी उमेश जोशी, कार्यक्रम प्रभारी डा. अवधेश तिवारी, डा. प्रियंका यादव, मनोज खोलिया, जीपी कुनियाल, शेर राम टम्टा, सुरेश खोलिया, अनिल पंत, कैलाश खुल्बे, नवीन जोशी, सौरभ जोशी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...