पूर्णिया, नवम्बर 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। बुधवार को जलालगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर से स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को अंचलाधिकारी सबीहुल हसन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पूरे प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंची। रैली में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका सहित अन्य कर्मियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने लोगों को आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदान के महत्व की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। उन्होंने इसे लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए हर नागरिक से निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही यह संदेश दिया गया कि एक वोट की कीमत बहुत होती ...