लखीसराय, जून 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप कोषांग की और से तैयारी की समीक्षा को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने कोषांग के सभी पदाधिकारी के साथ विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता फैलाने की रणनीति पर शुक्रवार को चर्चा की गई। स्वीप की सभी गतिविधियों को व्यापक रूप से क्रियान्वित किया जाएगा। हेल्पलाइन, कंट्रोल रूम और संबंधित अधिकारियों की दूरभाष संख्या का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन विभाग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों की स्थिति की जानकारी के लिए निकटवर्ती क्षेत्रों के व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने, तथा मतदान कार्मिकों और अधिकारियों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए। विधानसभा चु...